जेट एयरवेज के घटनाक्रमों पर रखी जा रही है नजर: चौबे

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि वह जेट एयरवेज से जुड़े घटनाक्रमों पर नजर रख रहा है। जेट एयरवेज ने कल तिमाही परिणाम की घोषणा टाल दी थी। कंपनी इन दिनों वित्तीय संकट का सामना कर रही है और उसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गयी है। नागर विमानन सचिव आर.एन.चौबे ने कहा, ‘हम घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं।’

हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्रालय कंपनी का वित्तीय आडिट कराने के बारे में नहीं सोच रहा है। वह जेट एयरवेज की वित्तीय समस्याओं तथा तिमाही परिणाम में देरी के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। चौबे ने कहा, ‘विमानन कंपनी ने मंत्रालय से संपर्क नहीं किया है और न ही वह ऐसा करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि जब विमानन कंपनियां दिक्कतों से घिरती हैं, हमसे संपर्क करती हैं।’

चौबे ने कहा कि मंत्रालय इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ मिलकर विमानन क्षेत्र में दहाई अंकों की वृद्धि का जश्न मनाने के लिए समारोह आयोजित करेगा।

Related Articles

Back to top button