विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक पर बीजेपी बोली, ‘इनकी राजनीति ही लेन देन पर आधारित-रविशंकर प्रसाद

New Delhi: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मुंबई में तीसरी बैठक करने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. इसको लेकर बीजेपी ने शुक्रवार (1 सितंबर) को पलटवार करते हुए कहा कि इनके पास कोई विजन नहीं है.  बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”विपक्षी दल निशाना साधते हुए आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिनायकवादी हैं, लेकिन विपक्षी नेताओं ने पत्रकारों के सवाल के जवाब नहीं दिए.”

‘इंडिया’ के प्रस्ताव पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनकी राजनीति Give and Take यानी लेन-देने पर आधारित है. लालू प्रसाद यादव ने तो पराकाष्टा कर दी. वो चारा घोटाले पर बेल पर बाहर हैं, 2जी और कॉमनवेल्थ में भी लेन-देन हुआ. उन्होंंने दावा किया कि इनकी तीसरी बैठक का नतीजा ये है कि इन्होंने राजनीतिक तौर पर लेन-देन को स्वीकार कर लिया. तीसरी बैठक में न तो गरीबों के उत्थान की कोई रूपरेखा नजर आई और न ही भारत के विकास का दृष्टिकोण दिखा.

लालू यादव और राहुल गांधी का किया जिक्र
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव पीएम मोदी के बारे में कैसी-कैसी बात करते हैं. विपक्षी दल भारत में विकल्प की तलाश करने निकले हैं और इनकी एक ही सोच है कि केवल और केवल पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या चीन के प्रवक्ता हो गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोपभवन में चल जाते हैं. उनका खेल तो लालू यादव ने ही बिगाड़ दिया और कह दिया कि एक ही संयोजक क्यों हागा.

राहुल गांधी ने चीन को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालिया लद्दाख दौरे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया. मैं पैंगोंग झील पर गया, जहां उसके ठीक सामने चीनी हैं. लद्दाख के लोगों के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई. शायद लद्दाख के बाहर के किसी भी नेता ने लद्दाख के लोगों के साथ यह सबसे विस्तृत चर्चा की है. कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘वहां पर लोगों ने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधानमंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने भारतीय जमीन नहीं ली है. लद्दाख का एक-एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों को, लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है. ’’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0