BJP ने जारी की यूपी-बिहार के विधान परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट

Legislative Council candidates of UP-Bihar: BJP ने जारी की यूपी-बिहार के विधान परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट

New Delhi:भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.इसके अलावा पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है और डॉ. प्रदीप वर्मा को कैंडिडेट घोषित किया है. बता दें कि बिहार में 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है.

भाजपा ने बिहार के जिन नामों का ऐलान किया है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है.शाहनवाज हुसैन को इस बार एमएलसी का टिकट नहीं दिया गया है.

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के लिए सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें विजय बहादुर पाठक, महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल है।

21 मार्च को सभी सीटों पर होगा मतदान

7 मार्च को दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिहार भाजपा नेताओं की लंबी बैठक चली थी. बताया जाता है कि इस बैठक में लोकसभा कैंडिडेट्स के साथ-साथ विधान परिषद की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. आपको बता दें कि विधान परिषद के इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म हो जाएगी. जबकि 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है. बिहार की इन 11 सीटों के साथ यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होंगे. 21 मार्च को सभी सीटों पर मतदान होगा. इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी और रिजल्ट जारी होगा.

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0