दिल्‍ली में बीजेपी ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर जताया भरोसा

Delhi News:दिल्‍ली में बीजेपी ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर जताया भरोसा

New Delhi:  बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली से दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. दोनों ही उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व मेयर रह चुके हैं. दिल्ली की सात सीटों में से छह सांसदों की छुट्टी कर दी गई है.

दिल्ली में बीजेपी ने बनाई नई रणनीति

राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट में दो पूर्व मेयर पर भरोसा जताया है.अपनी दूसरी सूची में बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली सीट से और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया को चुनाव में उतारा है.भाजपा ने इस बार पार्टी के कैडर पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. पार्टी में वफादारी के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. पार्टी पहले ही नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, दक्षिण से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पूर्व से मनोज तिवारी, पश्चिम से कमलजीत सहरावत और चांदनी चौक सीटों से प्रवीण खंडेलवाल की उम्मीदवारी की घोषणा कर चुकी है.

बीजेपी की सूची में केवल मनोज तिवारी ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है.

दोनों ही पूर्व मेयर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता होने के साथ-साथ दो दशकों से पार्टी से जुड़े हुए हैं और दिल्ली नगर निगम में विभिन्न पदों पर अपने कार्यकाल के दौरान राजनीतिक ककहरा सीख चुके हैं. पिछले साल पार्टी ने संगठनात्मक फेरबदल की थी. इसमें मल्होत्रा और कपूर दोनों को भाजपा की दिल्ली इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया था.

पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया, जो आरक्षित उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, महासचिव पद पर नियुक्त होने वाले पहले अनुसूचित जाति नेता हैं. उन्होंने एमसीडी में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें नागरिक निकाय की कार्यकारी संस्था, स्थायी समिति के अध्यक्ष का पद भी शामिल है.

पार्टी सूत्रों ने मल्होत्रा को “संख्या और विश्लेषण” में महारत रखने वाला “संगठनात्मक व्यक्ति” बताया और कहा कि वह पार्टी की राज्य इकाई के कामकाज के लिए “महत्वपूर्ण” थे. खासकर जब पोलिंग बूथ प्रबंधन से लेकर जमीनी स्तर तक के महत्वपूर्ण कार्यों में उन्हें प्रवीणता हासिल है.

Related Articles

Back to top button