Bihar News: बीजेपी नेता नंद किशोर यादव चुने गए बिहार विधानसभा के स्पीकर

Bihar News: बीजेपी नेता नंद किशोर यादव चुने गए बिहार विधानसभा के स्पीकर

Patna: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुन लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के नेता और तेजस्वी यादव नेता विरोधी दल चुने गए. नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद जब चेयर की ओर जाने लगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपनी कुर्सी से उठे और आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. दोनों उन्हें आसन तक छोड़कर आए. इस दौरान तेजस्वी ने नंद किशोर के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे नंद किशोर यादव ने अपने पूर्ववर्ती राजद के अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव में हार के एक दिन बाद मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर पद से हटने के बाद जद (यू) नेता और विधानसभा के उप सभापति महेश्वर हजारी बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button