रंगीन रंगों के त्‍योहार में ऐसे रखें अपनी त्‍वचा का ख्‍याल

Holi 2023 : होली रंगों का त्योहार है. होली के रंगों से पूरे फिजाओं में मस्ती छा जाती है. हालांकि, होली के रंग कई बार अपके चेहरे की रौनक और निखार छीन लेती है. इसके लिए आपको अपने स्किन और चेहरे का खास ख्याल रखने के लिए कुछ खास उपाय करने होंगे. वैसे तो अगर आप होला में घर से बने रंगों का इस्तेमाल हो तो यह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन कई बार बाहर से आए लोग ऐसे रंगों का इस्तेमाल कर रहे होते हैं जो आपकी स्किन को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा देते हैं.

होली के कैमिकल वाले रंगों से बचने के लिए आपको कुछ खास उपाय करने होंगे ताकि आपकी त्वचा पर रंगों का असर न हो. इसके लिए सबसे पहला उपाय है होली खेलने से पहले आपको नारियल का तेल पूरी बॉडी पर लेना चाहिए. बालों में भी अच्छी तरह तेल लगा लें. अगर आपकी स्किन को नारियल का तेल सूट नहीं करता है तो आप सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.

रंगों से बचने कि लिए आप अपने चेहरे और खुले स्किन पर ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण भी लगा सकते हैं. इससे आपके चेहरे और स्किन को रंगों के कैमिकल से प्रोटेक्शन मिलेगा. जब आप रंगों को होली खेलने के बाद छुड़ाने जाएं तो पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदें रख लें इससे अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी हो रही हो तो वह वहीं रुक जाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button