हरियाली तीज के दिन अपने श्रृंगार में शामिल करें ये हरे रंग की चीजें

हरियाली तीज के दिन पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. इस दिन हरा रंग पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है. आप अपने श्रृंगार में हरे रंग की कई चीजों को शामिल कर सकती हैं. आइए जानें कौन से वो चीजें.

हरे रंग के आउटफिट्स – इस मौके पर महिलाएं हरे रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आप हरे रंग का सूट, साड़ी, लहंगा और शरारा जैसे आउटफिट्स पहन सकती हैं. ये आपको एक बेहतरीन लुक देंगे.

हरी चूड़ियां – आप इस दिन हरे रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं. हरियाली तीज के मौके पर आप कई तरह के डिजाइन में चूड़ियां पहन सकती हैं. आप कांच की चूड़ियां, हैवी कंगन, लाख से बनी हुई चूड़ियों को पहन सकती हैं. आप अपने आउटफिट के हिसाब से चूड़ियां चुन सकती हैं.

हरी बिंदी – आप एथिक आउटफिट्स के साथ हरे रंग की बिंदी लगा सकती हैं. ये छोटी सी बिंदी आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देगी. एथनिक ड्रेस पर ये बिंदी बहुत ही सुंदर लगेगी. इसलिए इस तीज आप अपने आउटफिट के साथ हरे रंग की बिंदी भी लगा सकती हैं.

मेहंदी – महिलाओं को मेहंदी लगाने का बहुत ही शौक होता है. तीज के त्योहार पर मेहंदी खासतौर से लगाई जाती है. आप कई अलग-अलग मेहंदी के डिजाइन लगवा सकती हैं. हाथफूल मेहंदी, ब्रेसलेट डिजाइन मेहंदी, फूल कली डिजाइन और मंडाला आर्ट मेहंदी जैसे डिजाइन लगवा सकती हैं.

Related Articles

Back to top button