लंच तक बांग्लादेश ने खोए 2 विकेट, बनाए 82 रन

IND vs BAN, 2nd Test :भारतीय क्रिकेट टीम आज से ढाका में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता था। आज दूसरे टेस्ट का पहला दिन है और टीम इंडिया शुरू से ही बांग्लादेशी टीम को बैकफुट पर लाने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 28 ओवर में दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शाकिब अल हसन 16 और मोमिनुल हक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की ओर से एक-एक विकेट जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने झटका है।




