Ashwin: अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चौंका दिया, प्रेस कांफ्रेस में हुए भावुक

 Ashwin: अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चौंका दिया, हुए भावुक

Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को  आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के बीच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इसकी घोषणा करते हुए वाे काफी भावुक नजर आए।ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।

मैच के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपनी आखिरी रिटायरमेंट स्पीच दी। इसी बीच ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें अश्विन, विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं।

 Ashwin: वीडियो में कोहली काे गले लगाते दिखे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अश्विन (R Ashwin) के संन्यास की घोषणा करने से ठीक पहले का है। इसमें नजर आ रहा है कि वे ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे हुए हैं और उन्हें कुछ बता रहे हैं। फिर वह विराट कोहली के साथ गले मिलते हुए इमोशनल हो गए थे।

कोहली ने सीनियर गेंदबाज के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और अश्विन को अपनी आंखें पोंछते हुए देखा गया, जिसके बाद वह हंस पड़े। अश्विन आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए लौटेंगे।

 Ashwin: स्पीच के दौरान भावुक थे अश्विन

अश्विन ने यहां ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘आज मेरे लिए सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेटर के तौर पर आखिरी दिन होगा।’’ बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला।’

अश्विन ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही भावुक पल है। यही कारण है कि मैं अभी यहां पर आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा।

 Ashwin: शानदार रहा अश्विन का कैरियर

38 साल के आर अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 106 टेस्ट मैचों में 24.01 की औसत से 537 विकेट हासिल किए हैं। वह इस फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

इसके अलावा उन्होंने 6 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3503 रन भी बनाए। वहीं, 116 वनडे में अश्विन के नाम 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट हासिल किए हैं।

LIC Scheme: LIC की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बिना टेंशन मिलेगी 12000 की पेंशन

 Ashwin: कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

क्रिकेट के इतिहास में अश्विन के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज के ख़िताब जीते हैं। इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम 537 विकेट दर्ज हैं, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों का हिस्सा होना उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में गिना जाएगा।

Related Articles

Back to top button