Arvind Kejriwal bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

Arvind Kejriwal bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

Arvind Kejriwal bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है. एक लाख रुपये के मुचलके पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी है.

ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है. कोर्ट ने कहा कि ये दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने की जा सकती है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपये के मुचलके पर कल शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं.

Arvind Kejriwal bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बनाए गए थे आरोपी

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे. ईडी ने उन्हें इसमें आरोपी बनाया गया था और शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले दिल्ली सीएम को मई में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की छूट मिली थी, और इसके बाद चुनाव खत्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था. अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है.

Rahul Gandhi turns 54: 54 साल के हुए राहुल गांधी ,जन्मादिन की शुभकामनाओं के लिए दिया धन्‍यवाद, पढ़ाई से राजनीति में एंट्री तक रहे संघर्षशील

Arvind Kejriwal bail: आतिशी ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’

कोर्ट के इस फैसले से आम आदमी पार्टी बेहद खुश है. पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ कैप्शन लिखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल का फोटो पोस्ट किया है.

Related Articles

Back to top button