SFI से विवाद के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, दी गई Z+ सिक्‍योरिटी

Kerala News:SFI से विवाद के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, दी गई Z+ सिक्‍योरिटी

Kerala:सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके काफिले पर काले झंडे लहराए जाने के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोल्लम जिले में सड़क किनारे धरना दिया।वह अपनी कार में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले थे लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने उन्हें काला झंडा दिखाया और कथित रूप से उनकी कार के सामने आ गए. राज्यपाल ने बताया कि कुछ लोग उनकी कार के नजदीक भी आ गए. इस घटना के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केरल के राज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें Z+ सुरक्षा दी जाती है जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं

आरिफ मोहम्मद खान के आरोप

राज्यपाल ने कहा, “जब मैं यहां पहुंचा तो कुछ लोगों ने मेरी कार को टक्कर मारने की कोशिश की.मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर वे मेरी कार के पास आएंगे तो मैं उतर जाऊंगा.” उन्होंने कहा, “मैंने जो देखा उसमें बहुत सारे लोग थे और कितने पुलिस वाले थे? मेरा एकमात्र सवाल यह है कि अगर मुख्यमंत्री इस सड़क से गुजर रहे हों तो क्या पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़क पर आने की इजाजत देगी?”

राज्यपाल आरिफ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह पास की चाय की दुकान से टेबल निकालकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.. वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं कि “अमित शाह जी से बात कराओ और प्रधानमंत्री से बात कराओ.” उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस एसएफआई को सुरक्षा दे रही है और वह मौके से नहीं जाएंगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कानून तोड़ने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि अगर पुलिस ही कानून तोड़ेगी तो कानून का पालन कौन करेगा?

Related Articles

Back to top button