बुलंदशहर हिंसा: एक महीने की तलाश के बाद मुख्‍य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

बुलंदशहर में भीड़ द्वारा इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह की हत्‍या और उपद्रव का मुख्‍य आरोपी योगश राज आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। हिंसा की वारदात के ठीक 1 महीने बाद योगेश राज को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। योगेश बजरंग दल का जिला संयोजक बताया जा रहा है। योगेश को बुलंदशहर के खुर्जा टी पॉइंट से गिरफ्तार किया गया है। योगेश के साथ ही एक अन्‍य आरोपी सतीश को भी हिरासत में लिया गया है। ​बताया जा रहा है कि नेताओं के सहयोग के बाद योगेश की गिरफ्तारी हो पाई है। बुलंदशहर के एसएसपी आज दोपहर इस संबंध में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सकते हैं।

बता दें कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्‍याना थाने में एक खेत में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद लोगों की भीड़ ने चिंगरावठी चौकी का घेराव किया और स्‍याना थाने के इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह की हत्‍या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button