कारोबारियों को बड़ी राहत, सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई

जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मुश्किलें से गुजर रहे कारोबारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने जीएसटी फाइल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2018 को बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दिया है। ऐसे में कारोबारियों को रिटर्न फाइल करने के लिए 3 महीने का अतिरिक्‍त समय मिल गया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9ए और जीएसटीआर 9सी को फाइल करने की समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च की गई है। बताया गया है कि आवश्‍यक फॉर्म को जीएसटी कॉमन पोर्टल पर जल्‍द ही उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। बता दें कि जीएसटीआर 9 (सामान्‍य करदाता), जीएसटीआर 9ए (कंपोजीशन करदाता) औश्र जीएसटीआर 9सी (रिकंसिलिएशन स्‍टेटमेंट) के लिए होते हैं। इस फॉर्म में 2017-18 के दौरान खरीदी, बिक्री और इनपुट टैक्‍स क्रेडिट की जानकारी 31 दिसंबर तक फाइल करनी होती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन फॉर्म को सितंबर में नोटिफाइ किया गया था।

Related Articles

Back to top button