पुष्पा-2 ने उड़ाया गर्दा, रच डाला इतिहास, कर रही बंपर कमाई
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ ने न सिर्फ भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
‘पुष्पा 2’ ने भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल कायम की है। यह सिर्फ कमाई के आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता में भी सफल रही है। फिल्म की कहानी, गाने, और डायलॉग्स ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है।
पुष्पा 2’ ने अब तक 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है।
इस सूची में पहले स्थान पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है, जिसने 2000 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है।वहीं, दूसरे स्थान पर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ है, जिसकी कमाई लगभग 1400 करोड़ रुपये रही।
फिल्म न केवल भारत, बल्कि उत्तर अमेरिका में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में, ‘पुष्पा 2’ ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन डॉलर (लगभग 84 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया।