दिल्ली में अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रदूषण के चलते सरकार का फैसला

Delhi news:दिल्ली में अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रदूषण के चलते सरकार का फैसला

New Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल बंद, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण आफत बनता जा रहा है. पराली जलाने की घटनाओं और मौसम के बदलाव के बीच गुरुवार को दिल्ली धुंध के आगोश में रही. सूरज भी धुंध के पीछे छिपा नजर आया. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को ददिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज किया गया. हालांकि कई इलाके ऐसे भी रहे जहां AQI लेबल 400 पार कर गया. वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह तक लगातार प्रदूषण के हालात खराब होने की आशंका जताई है. चिकित्सकों ने भी एडवाइजरी जारी कर चेताया है कि प्रदूषण के ये हालात मरीजों की जान के लिए आफत बन सकते हैं. दिल्ली सरकार को 5 क्लास तक के बच्चों को स्कूल की बजाय ऑनलाइन पढ़ाने का प्रावधान करने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध, इन वाहनों पर भी बैन

दिल्ली का AQI 392 पर पहुंच गया है. इसका कारण मानसून के बाद बारिश न होना बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रदूषण 400 का आंकड़ा पार करते ही यहां GRAP 3 लागू कर दिया जाएगा. फिलहाल दिल्ली NCR में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों और सामरिक महत्व के निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर भी बैन लगा दिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी एक दिन पहले कहा था कि जिन क्षेत्रों में एक्यूआई पांच दिन से 400 अंक से अधिक दर्ज किया गया है वहां सरकार निर्माण कार्यों पर रोक लगाएगी. इसके अलावा सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की शुरुआत की गई है, सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए 1000 निजी सीएनजी बसें किराए पर लेने की योजना बनाई गई है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button