अरुण जेटली ने दोबारा संभाली केंद्र में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को दोबारा सौंप दिया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार,‘‘प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने वित्त और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय अरुण जेटली को दोबारा सौंपने का निर्देश दिया।’’ अरुण जेटली की 14 मई को किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी।  जेटली की अनुपस्थिति में रेलमंत्री पीयूष गोयल वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। जेटली डॉक्टरों की सलाह के कारण भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में चाह कर भी भाग नहीं ले सके।

Related Articles

Back to top button