पार्षदों की मारपीट-हंगामे से रणक्षेत्र बना रहा दिल्ली सदन

New Delhi:  स्थायी समिति के चुनाव के लिए एमसीडी हाउस की कार्यवाही नारेबाजी के बीच पांचवीं बार शुरू हुई लेकिन फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गई।  जैसे ही नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के चुनाव से पहले सदन को संबोधित करना शुरू किया, वैसे ही बीजेपी पार्षद हंगामा करते हुए  वेल में पहुंचे। चौथी बार स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही पांचवीं बार शुरू हुई लेकिन महिला पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद मारपीट के कारण कार्यवाही फिर रुकी हुई है। महिला पार्षदों ने  एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी और बैलेट पेपर भी चलाए। एमसीडी सत्र के दौरान हंगामे के मद्देनजर एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का निरीक्षण किया है। हंगामे और मारपीट के बीच सदन की कार्यवाही को कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा-उन्होंने सदन का सम्मान नहीं किया और फिर लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया। यह बेहद शर्मनाक है। हम क्रॉस वोटिंग से बिल्कुल नहीं डरते हैं, दिल्ली के लोगों ने हमें जनादेश दिया है और हम पर विश्वास दिखाया है। वे (बीजेपी) चुनाव हार गए हैं, वे डरे हुए हैं।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button