नीतीश कुमार ज्यादा दिन मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे-सुशील मोदी

बिहार की मौजूदा सरकार बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। राज्य के लिए अगले चार से छह महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह दावा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने किया है। केंद्रीय बजट की खूबियां गिनाने के लिए गुजरात के गांधीनगर पहुंचे सुशील मोदी ने साफ किया कि नीतीश कुमार ज्यादा दिन मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी? तो सुशील मोदी ने कहा हम राज्य में सरकार बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। बिहार में हम बिहार में हम 2025 का इंतजार करेंगे और सरकार बनाएंगे।

सुशील मोदी ने ये तमाम बड़ी बातें  टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कहीं। मोदी ने महाराष्ट्र पार्ट-2 के रिपीट से इंकार किया। सुशील मोदी ने कहा कि मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि लालू प्रसाद यादव अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। मोदी ने कहा कि इसके लिए वे किसी भी सूरत में जाएंगे। मोदी ने दावा किया कि लालू प्रसाद के पास जेडीयू के सात से आठ विधायकों का समर्थन है। बिहार गठबंधन में रोल की अदला-बदली होने वाली है। नीतीश कुमार बहुत दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने रहेंगे।

नई सरकार बनाएंगी बीजेपी
मोदी ने कहा कि अगले चार से छह महीने में सरकार का फैसला हो जाएगा। नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभा रही है। हम सरकार बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। बिहार में हम 2025 का इंतजार करेंगे और फिर सरकार बनाएंगे। मोदी ने दावा किया कि जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) में समझौता हुआ था कि दोनों पार्टियों का विलय होगा। अब नीतीश कुमार त्यागपत्र देंगे, लेकिन अब नीतीश कुमार पलट गए हैं। सुशील मोदी ने ये बातें ऐसे मौके पर कही हैं जब जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी निकट होने की अटकलें लग रही है। यह भी कहा जा रहा है कि वे बिहार में एकनाथ शिंदे बन सकते हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427