गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, कई नए चेहरों को मिली जगह

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुछ वरिष्ठ नेताओं के टिकट कटें है तो कई नए चेहरों को जगह दी गई है। लंबे समय से बीजेपी की लिस्ट का इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है।

इन्हें मिला टिकट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढिया से टिकट दिया गया।  गांधी धाम से मालती बेन, जैतपूर से जयेश भाई, मांडवी से अनिरूध्द भाई, अंजार से त्रिकम भाई, मोरबी से कांतीलाल, जाम नगर नार्थ से रविंद्र जडेजा की पत्नी, कालावाढ से वेगजी भाई के नाम की घोषणा की गयी है। वहीं विरमगाम से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा गया है।

Related Articles

Back to top button