Nude फोटोशूट ने बढ़ाई रणवीर सिंह की मुश्किलें, दर्ज हुई शिकायत, लगा गंभीर आरोप

रणवीर सिंह  इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. जब से इस फोटोशूट से अभिनेता की तस्वीरें सामने आई हैं, वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं. एक्टर पर खूब मीम्स वायरल हुए. जिसके बाद कई सेलेब्स अभिनेता का बचाव करते दिखे. अब इसी फोटोशूट के चलते रणवीर सिंह मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं. न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और उन पर ‘महिलाओं की भावनाओं को आहत’ करने के आरोप लगे हैं.

रणवीर सिंह के खिलाफ यह शिकायत एक गैर-सरकारी संस्था ने दर्ज कराई है. इस संस्था ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में श्याम मंगाराम फाउंडेशन नाम की संस्था ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है- ‘हम पिछले 6 सालों से बच्चों और विधवाओं के अच्छे भविष्य पर काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते हमने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की कई न्यूड तस्वीरें वायरल होते देखीं. ये तस्वीरें जिस तरह से खीची गई हैं, उन्हें देखकर कोई भी महिला या पुरिष शर्मसार हो जाएगा.’दूसरी ओर फोटोशूट को लेकर ट्रोल हो रहे रणवीर सिंह का कई सेलेब्स ने समर्थन किया है. अर्जुन कपूर से लेकर स्वरा भास्कर तक, कई सितारों ने रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर उनका समर्थन किया और अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है. अभिनेत्री ने ‘गली बॉय’ में अपने को-स्टार और फ्रेंड रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर उनका खुलकर समर्थन किया है.आलिया से जब उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब उनसे रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा- ‘मेरे फेवरेट को-स्टार रणवीर के बारे में मैं नेगेटिव बातें मैं बिलकुल पसंद नहीं करूंगी. मैं इस सवाल को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं. मैं रणवीर को बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे ही नहीं सभी के फेवरेट हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हमें बहुत कुछ दिया है इसलिए हमें उन्हें प्यार देना चाहिए.’

Related Articles

Back to top button