भगवंत मान बने पंजाब के नए CM, भगत सिंह के गांव में ली पद की शपथ

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ (Oath Taking Ceremony) दिलाई. मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए जबकि कार्यकाल के हिसाब से वे राज्य के 25वें सीएम हैं. सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह तय समय से देरी से शुरू हुआ, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के कई मंत्री भी शामिल हुए. पिछले हफ्ते संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला.

Related Articles

Back to top button