लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल-प्रियंका, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे। यहां वो हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे। प्रियंका गांधी भी सीतापुर से लखीमपुर पहुंच चुकी हैं। राहुल के साथ उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को पीएसी परिसर में हिरासत में रखा गया था।सीतापुर से राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ एक वाहन में जबकि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला दूसरे वाहन में रवाना हुए। काफिले में शामिल तीसरे वाहन में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।

Related Articles

Back to top button