बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में पायलट को चोट आई है। हालांकि, वह सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया।जमीन पर गिरते ही MiG-21 Bison लड़ाकू विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। यह घटना बाड़मेर में भुरटिया-मातासर सरहद पर हुई है। यहां पायलट ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है।
भारतीय वायुसेना ने बताया कि MiG-21 Bison लड़ाकू विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आई। वायुसेना ने ट्वीट किया, “आज शाम करीब 05:30 बजे वेस्टर्न सेक्टर में भारतीय वायुसेना के MiG-21 Bison विमान में प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का आ गई।”भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में आगे लिखा, “पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। कारणों (हादसे के) का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”




