दिल्ली में अगर संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक पहुंचती है तो बिना देरी के लॉकडाउन लगा दिया जाएगा-सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। क्या दिल्ली (Delhi) में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगेगा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक बयान के बाद यह सवाल फिर से उठने लगा है। सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को उद्योग संगठन Assocham के एक ऑनलाइन सेमिनार में कहा है कि दिल्ली में अगर संक्रमण की दर (Positivity Rate) 5 प्रतिशत तक पहुंचती है तो बिना देरी के लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। हालांकि दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है।

Assocham के सेमिनार में सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार खराब से खराब स्थिति के लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 37000 बेड तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण की दर ज्यादा नहीं है, गुरुवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में 72518 टेस्ट हुए हैं जिनमें सिर्फ 61 लोग ही पॉजिटिव मिले हैं, यानि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 14.36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 518 एक्टिव मामले हैं।

Related Articles

Back to top button