स्वास्थ्य मंत्री पद से हर्षवर्धन का इस्तीफा, प्रताप सारंगी भी मोदी कैबिनेट से बाहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा गर्म है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार होना है। इन सबके बीच बड़ी खबर यह भी है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि सूत्र यह दावा करते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 43 नए मंत्री शपथ लेंगे।मोदी कैबिनेट में ओबीसी चेहरों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी समाज को साधने की कोशिश की जा रही है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर का भी प्रमोशन किया जा सकता है। अजय भट्ट का भी नाम मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है जो उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद है। बड़े मंत्री पदों में आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

Related Articles

Back to top button