आजम खान को बड़ा झटका, यूपी सरकार के नाम हुई जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन

रामपुर. सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन अब यूपी सरकार की हो गई है. राजस्व अभिलेखों में जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम काट कर यूपी सरकार के नाम पर चढ़ा दी गई है. आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में साढे़ 12 एकड़ से अधिक भूमि पर अब यूपी सरकार का कब्जा है. बता दें कि ये कार्रवाई 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद हुई है.

शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप
दरअसल, सपा सरकार के दौरान आजम खान के जौहर ट्रस्ट ने कुछ शर्तों के साथ ये जमीन खरीदी थी. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया था. बीजेपी नेता के आरोपों के बाद मामले की जांच की गई. तत्कालीन एसडीएम सदर ने जांच में इन शिकायतों को सही पाया था. आजम खान के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने के बाद एडीएम कोर्ट में मुकदमा चलाया गया. इसके बाद कोर्ट ने 16 जनवरी को जमीन को सरकार में दर्ज करने का आदेश दिया था. बता दें कि आजम खान जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं.

Related Articles

Back to top button