नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराऊंगा या राजनीति से संन्यास ले लूंगा-शुभेन्दु अधिकारी

नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। दक्षिण कोलकाता तृणमूल का गढ़ कहा जाता है। शुभेंदु अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता में रोड-शो कर ममता को जवाब दिया जिसपर पथराव भी किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले से खफा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदमाशों का पीछा किया जिसके बाद वे पास की गलियों में भाग गए। इसके बाद भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ मोटरसाइकिलों और इलाके की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी पर पलटवार करते हुए शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में रैली में यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साल 2016 में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर शुभेन्दु अधिकारी ने चुनाव जीता था। ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि दल बदलने वालों की चिंता नहीं है, जब तृणमूल कांग्रेस का गठन किया गया था, तब उनमें से कोई साथ नहीं था।

कोलकाता: रासबिहारी एवेन्यू और चारू बाजार इलाके के पास सोमवार को रोडशो कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिए हुए कुछ बदमाशों द्वारा पथराव के बाद दक्षिण कोलकाता में तनाव व्याप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में रैली के चारू बाजार की तरफ बढ़ने के दौरान कुछ बदमाशों ने पथराव किया जिससे भगवा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। इस हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पथराव करना बंगाल की संस्कृति नहीं है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनैतिक जमीन खिसक गई है। जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री होने वाली हैं। ये पथराव उसी की बौखलाहट है। शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, “बीजेपी के नेतृत्व में और मोदी जी के आशीर्वाद से असली परिवर्तन होगा। नन्दीग्राम में ममता की रैली हैदराबाद की पार्टी की रैली जैसी थी जिसमें सिर्फ 30 हजार लोग शामिल हुए।” इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराऊंगा या राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। दक्षिण कोलकाता तृणमूल का गढ़ कहा जाता है। शुभेंदु अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता में रोड-शो कर ममता को जवाब दिया जिसपर पथराव भी किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले से खफा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदमाशों का पीछा किया जिसके बाद वे पास की गलियों में भाग गए। इसके बाद भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ मोटरसाइकिलों और इलाके की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी पर पलटवार करते हुए शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में रैली में यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साल 2016 में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर शुभेन्दु अधिकारी ने चुनाव जीता था। ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि दल बदलने वालों की चिंता नहीं है, जब तृणमूल कांग्रेस का गठन किया गया था, तब उनमें से कोई साथ नहीं था।

Related Articles

Back to top button