कर्नाटक में मोदी मैजिक, ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ से बस तीन राज्य दूर BJP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के आगे कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पस्त पड़ गई. यहां चुनाव नतीजों की तस्वीर अब साफ हो चली है, जहां बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही है. यहां अब तक आए नतीजों और रुझानों में बीजेपी 10 सीटें जीत चुकी है और 99 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीटें जीत चुकी है, जबकि 71 पर आगे है, उधर जेडीएस गठबंधन को 41 पर बढ़त हासिल है. अब तक आए रुझान कांग्रेस के लिए निराशाजनक है. बीजेपी दफ्तर में जहां जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. देश के 21 राज्यों में अब बीजेपी या उसकी गठबंधन सरकार है, तो वहीं कांग्रेस बस तीन राज्यों पंजाब, पुड्डुचेरी और मिजोरम में सिमट कर रह गई.

Related Articles

Back to top button