Coronavirus: 24 घंटे में नए कोरोना मामलों का टूटा रिकॉर्ड, 28637 नए केस आए, कुल आंकड़ा 8.50 लाख के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले आने का राजोना नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के जितने मामले आए हैं वह भी एक नया रिकॉर्ड है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28637 नए केस आए हैं जो एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 849553 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें एक्टिव मामले 292258 ही हैं।

देशभर में जितने कोरोना वायरस मामले हैं उनमें लगभग 59 प्रतिशत मामले सिर्फ 3 राज्यों यानि महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 8139 नए मामले आए हैं जिसकी वजह से राज्य में कुल मामले बढ़कर 246600 हो गए हैं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1781 नए केस देखने को मिले हैं और कुल मामले बढ़कर 110921 हो गए हैं जबकि तमिलनाडू में 3965 नए केस आने हैं और वहां पर अब कुल केस बढ़कर 134226 हो गए हैं।

हालांकि भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 534620 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 19235 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। शुक्रवार को ही देशभर में कुल 2.80 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.15 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.28 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.67 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 74.78 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 33.55 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 18.40 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 71 हजार से ज्यादा की जान गई है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427