हमारे जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी-PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से विवाद पर पहली बार बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए, वे मारते-मारते मरे हैं।

आज (बुधवार) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर बातचीत के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि जवानों बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने हमेशा से अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है, जहां कहीं मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद नहीं बने। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते है, जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

Related Articles

Back to top button