जम्मू-कश्मीर: 2 बड़े नेताओं की रिहाई, 370 हटने के समय लिया गया था हिरासत में

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए नेताओं को हालात सामान्य होते देख अब रिहा किया जा रहा है। बुधवार को घाटी के दो बड़े नेताओं की रिहाई हुई है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद लोन और पीडीपी के वाहीद पारा को रिहा कर दिया गया है। दोनो नेताओं को अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय हिरासत में लिया गया था।




