भाजपा ने जारी किया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की तकदीर को हम बदलने वाले हैं। दिल्ली में वायु-जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस दिल्ली में साफ पानी की व्यवस्था करना है, केंद्र सरकार ने जो निर्मल गंगा के तहत 7000 करोड़ का प्रोजेक्ट चलाया है, उसके तहत दिल्ली में 2070 तक साफ पानी की सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार ने वेस्टर्न-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया है। दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे दिल्ली से मुंबई के लिए बनाया जा रहा है, दिल्ली के लोग 12 घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगे। इसके जरिए दिल्ली के आसपास गांवों को भी फायदा पहुंचेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा, अब चालीस मिनट में लोग दिल्ली से मेरठ जा सकेंगे।
दिल्ली की तस्वीर को, दिल्ली की तकदीर को कोई चंद चीजें फ्री में बांटकर नहीं बदला जा सकता।
दिल्ली का कंक्रीट भविष्य बनाने के लिए दूरगामी प्लानिंग लगेगी और वो सोच और विजन भाजपा ने बताई है।

Related Articles

Back to top button