BSNL और MTNL का कायाकल्प करेगी मोदी सरकार, मिलेंगे 14 हजार करोड़

नई दिल्ली : वित्तीय संकट से जूझ रहे बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) के कायाकल्प को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार केंद्र सरकार करीब दोनों कंपनियों को करीब 14 हजार करोड़ रुपये देगी. इनमें से 10 हजार करोड़ रुपये बीएसएनएल को 4 हजार करोड़ रुपये एमटीएनएल को दिए जाएंगे. कर्मचारियों को वीआरएस देने के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.इससे पहले भी सूत्रों ने जानकारी दी थी कि सरकार बीएसएनएल और एमटीएनल कर्मचारियों के लिए आकर्षक वीआरएस प्लान पर काम कर रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वीआरएस किस आधार पर दिया जाएगा. आपको बता दें सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल को लगातार घाटा हो रहा है. पिछले कुछ समय से दोनों कंपनी अपने कर्मचारियों का वेतन भी बमुश्किल दे पा रही हैं.

Related Articles

Back to top button