चीन में शुरू हुई SCO की बैठक, निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज लेंगी हिस्सा

बीजिंग: शंघाई कॉपरेशन ऑर्गानाइजेशन ( एससीओ ) के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों की बैठक आज यहां शुरू हो गई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें भाग ले रहीं हैं। एससीओ की रक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक एक ही वक्त में हो रही है। निर्मला कल रात यहां पहुंची। रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की बैठक जून में किंगदाओं शहर में होने वाली एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत हो रही हैं। जून में होने वाले शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग ले सकते हैं। भारत और पाकिस्तान पिछले ही साल इसके सदस्य बने हैं और उसके बाद शीर्ष- मंत्री स्तर की यह पहली बैठकें है। आज हो रही बैठकों में क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होने की और एससीओ शिखर सम्मेलन का एजेंड़ा तय होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button