रूस में रॉकेट परीक्षण के दौरान हुआ धमाका, 5 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, फैला रेडिएशन

मॉस्को: रूस के न्योनोस्का में रॉकेट परीक्षण के दौरान हुए ब्लास्ट में 5 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है। इस धमाके के चलते कम से कम 9 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार को हुआ था। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि धमाके के बाद घटनास्थल से परमाणु रेडिएशन फैलने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है।

रेडिएशन को लेकर चिंता में हैं लोग

सप्ताह भर के अंदर दूसरा बड़ा हादसा
आपको बता दें कि बीते एक सप्ताह में यह रूस में दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले साइबेरिया स्थित हथियारों के गोदाम (एम्युनिशन डम्प) में सोमवार को आग लग गई थी, जिसके बाद हुए धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी। इस घटना में 8 लोग जख्मी भी हुए थे। हालांकि उस समय सरकार ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए लगभग 9,500 लोगों को घटनास्थल से बाहर निकाला था। आपको बता दें कि इलाके में एक स्कूल और किंडरगार्टेन भी था जिन्हें नुकसान पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button