370 पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम समस्याएं न पालते हैं और न टालते हैं

नई दिल्ली: भारत आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370, तीन तलाक, अर्थव्यवस्था, सेना और देश की बढ़ती जनसंख्या पर बातें की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार न समस्याएं पालती हैं और न ही टालती है।

Related Articles

Back to top button