Home » GST काउंसिल की अहम बैठक आज, इन चीजों पर हो सकता है फैसला

GST काउंसिल की अहम बैठक आज, इन चीजों पर हो सकता है फैसला

GST काउंसिल की अहम बैठक 4 अगस्त यानी शनिवार को होगी. इस बैठक में खास तौर पर छोटे कारोबारियों (MSME) के मुद्दों पर चर्चा होगी. जीएसटी काउंसिल की ये 29वीं बैठक है. इनडायरेक्ट टैक्स से जुड़े अधिकारियों को इस बैठक के लिए कारोबारियों को क्या दिक्कत आ रही है इसकी लिस्ट बनाने के लिए कहा है. वित्तमंत्री का प्रभार देख रहे पीयूष गोयल इस बैठक की दूसरी बार अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 28वीं बैठक में 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने रिटर्न भरने से छुटकारा दे दिया था. इनको हर तिमाही में रिटर्न भरना होगा.बैठक में एमएसएमई को राहत पर 100 से ज्यादा सिफारिशें हो सकती है. साथ ही इंटर स्टेट कारोबार पर भी छूट मिल सकती है. अभी इंटर-स्टेट लेनदेन में जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी है. बैठक में एमएसएमई के भुगतान के एक हिस्से का रिफंड, रिफंड की प्रक्रिया सरल बनाने, देश में कहीं भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने, सिंगल जीएसटी आईडी से पूरे देश में कारोबार करने की सुविधा देनें, टर्नओवर की सीमा बढ़ाने पर, तिमाही रिटर्न पर हर माह टैक्स भरने से राहत अपील की फीस आधी करने जैसी सिफारिश संभव है. आपको बता दें अभी अपने राज्य में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

इन पर हो सकता है विचार
>> अडवांस पेमेंट पर जीएसटी की दरें

>> सभी अकाउंट से क्रॉस पेमेंट की सुविधा जिससे सीजीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट एसजीएसटी में भी इस्तेमाल हो सके.

>> रिटर्न फाइल न करने तक डीलर एंट्री में बदलाव कर सकें
>> सेवाओं को कंपोजिशन स्कीम के तहत लाया जाए
>> जॉबवर्क पर सबसे कम 5 फीसदी का टैक्स स्लैब
>> बिस्किट, चावल, बर्तन, भुना चना, दलिया पर जीएसटी की दर कम करने पर भी हो सकता है विचार

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म