Home » प्रधानमंत्री ने लोगों से ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने का अनुरोध किया

प्रधानमंत्री ने लोगों से ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सबसे बड़े ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने का आज अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया से भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एक व्यापक कोशिश है जो स्वच्छ भारत बनाने की राष्ट्र की कोशिश को ताकत और अहम प्रतिक्रिया प्रदान करेगी। मैं आप सभी को सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’ यह सर्वेक्षण कल से शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा। यह स्वच्छता स्तर के आधार पर जिलों को रैंक भी प्रदान करेगा।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म