राजधानी दिल्ली में बनेंगे 2 नये मेट्रो कॉरिडोर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Metro Coridor:राजधानी दिल्ली में बनेंगे 2 नये मेट्रो कॉरिडोर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

New Delhi:  पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्‍ली में 2 नए कॉरिडोर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बाबत जानकारी दी.पहली- लाजपतनगर से साकेत जी ब्लाक तक, दूसरा- इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई. इसमें 8400 करोड़ रुपए की लागत आएगी. 2029 तक इस प्रोजेक्‍ट को पूरा किया जाएगा.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के दो नए गलियारों को मंजूरी दे दी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो कनेक्टिविटी में और सुधार होने की उम्मीद है.दोनों कॉरिडोर की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो केंद्र और दिल्ली सरकारों और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से प्राप्त की जाएगी. इन दो लाइनों में 20.762 किमी शामिल होंगे.

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा.लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइनों को जोड़ेगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427