108 names of Mahadev: सावन में महादेव के 108 नाम करेंगे बेड़ा पार, होगी हर मनोकामना पूरी

108 names of Mahadev: सावन में महादेव के 108 नाम करेंगे बेड़ा पार, होगी हर मनोकामना पूरी

108 names of Mahadev: भगवान विष्‍णु के योग निद्रा में जाने के बाद पूरे संसार की जिम्‍मेदारी भगवान शिव पर आ जाती है. इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना विशेष रूप से की जाती है. इस पूरे महीने में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जो भक्त सावन में सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा करता है, शिव के साथ मां पार्वती भी उससे प्रसन्न होती हैं.

108 names of Mahadev: कब से शुरू हो रहा सावन का महीना

हर साल श्रावण माह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है.पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा. वहीं, 19 अगस्त 2024 को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा.

108 names of Mahadev: सावन में जपे भगवान शंकर के 108 नाम

धार्मिक मान्यता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है. ऐसा कहते हैं कि इस महीने में शिव भक्ति करने पर भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के दौरान महादेव ही समस्त सृष्टि का संचालन करते हैं, क्योंकि इस दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. साथ ही सावन में रोजाना शिव जी के 108 नामों का जाप करने से महादेव प्रसन्न होते हैं.

  • ॐ भोलेनाथ नमः
  • ॐ कैलाश पति नमः
  • ॐ भूतनाथ नमः
  • ॐ नंदराज नमः
  • ॐ नन्दी की सवारी नमः
  • ॐ ज्योतिलिंग नमः
  • ॐ महाकाल नमः
  • ॐ रुद्रनाथ नमः
  • ॐ भीमशंकर नमः
  • ॐ नटराज नमः
  • ॐ प्रलेयन्कार नमः
  • ॐ चंद्रमोली नमः
  • ॐ डमरूधारी नमः
  • ॐ चंद्रधारी नमः
  • ॐ मलिकार्जुन नमः
  • ॐ भीमेश्वर नमः
  • ॐ विषधारी नमः
  • ॐ बम भोले नमः
  • ॐ ओंकार स्वामी नमः
  • ॐ ओंकारेश्वर नमः
  • ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  • ॐ विश्वनाथ नमः
  • ॐ अनादिदेव नमः
  • ॐ उमापति नमः
  • ॐ गोरापति नमः
  • ॐ गणपिता नमः
  • ॐ भोले बाबा नमः
  • ॐ शिवजी नमः
  • ॐ शम्भु नमः
  • ॐ नीलकंठ नमः
  • ॐ महाकालेश्वर नमः
  • ॐ त्रिपुरारी नमः
  • ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  • ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  • ॐ बर्फानी बाबा नमः
  • ॐ जगतपिता नमः
  • ॐ मृत्युन्जन नमः
  • ॐ नागधारी नमः
  • ॐ रामेश्वर नमः
  • ॐ लंकेश्वर नमः
  • ॐ अमरनाथ नमः
  • ॐ केदारनाथ नमः
  • ॐ मंगलेश्वर नमः
  • ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  • ॐ नागार्जुन नमः
  • ॐ गलसर्पमाला नमः
  • ॐ दीनानाथ नमः
  • ॐ सोमनाथ नमः
  • ॐ जोगी नमः
  • ॐ भंडारी बाबा नमः
  • ॐ बमलेहरी नमः
  • ॐ गोरीशंकर नमः
  • ॐ शिवाकांत नमः
  • ॐ महेश्वराए नमः
  • ॐ महेश नमः
  • ॐ ओलोकानाथ नमः
  • ॐ आदिनाथ नमः
  • ॐ देवदेवेश्वर नमः
  • ॐ प्राणनाथ नमः
  • ॐ शिवम् नमः
  • ॐ महादानी नमः
  • ॐ शिवदानी नमः
  • ॐ संकटहारी नमः
  • ॐ महेश्वर नमः
  • ॐ रुंडमालाधारी नमः
  • ॐ जगपालनकर्ता नमः
  • ॐ पशुपति नमः
  • ॐ संगमेश्वर नमः
  • ॐ दक्षेश्वर नमः
  • ॐ घ्रेनश्वर नमः
  • ॐ मणिमहेश नमः
  • ॐ अनादी नमः
  • ॐ अमर नमः
  • ॐ आशुतोष महाराज नमः
  • ॐ विलवकेश्वर नमः
  • ॐ अचलेश्वर नमः
  • ॐ अभयंकर नमः
  • ॐ पातालेश्वर नमः
  • ॐ धूधेश्वर नमः
  • ॐ सर्पधारी नमः
  • ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  • ॐ हठ योगी नमः
  • ॐ विश्लेश्वर नमः
  • ॐ नागाधिराज नमः
  • ॐ सर्वेश्वर नमः
  • ॐ उमाकांत नमः
  • ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  • ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  • ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  • ॐ महादेव नमः
  • ॐ गढ़शंकर नमः
  • ॐ मुक्तेश्वर नमः
  • ॐ नटेषर नमः
  • ॐ गिरजापति नमः
  • ॐ भद्रेश्वर नमः
  • ॐ त्रिपुनाशक नमः
  • ॐ निर्जेश्वर नमः
  • ॐ किरातेश्वर नमः
  • ॐ जागेश्वर नमः
  • ॐ अबधूतपति नमः
  • ॐ भीलपति नमः

Worship Lord Shiva in Sawan: सावन में करें भगवान शिव की पूजा, इन चीजों को शिवलिंग पर जरूर करें अर्पित

  • ॐ जितनाथ नमः
  • ॐ वृषेश्वर नमः
  • ॐ भूतेश्वर नमः
  • ॐ बैजूनाथ नमः
  • ॐ नागेश्वर नमः

 

Related Articles

Back to top button