सिंगर के बाद अब बिग बी बनें रैपर….

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म 102 नॉट आउट के साथ नजर आने वाले है,लेकिन इस बार वे कुछ खास करते दिखेंगे। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमिताभ अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी आवाज के लिए भी काफी फेमस हैं। वह कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं।वहीं अमिताभ सफल एक्टर और सिंगर बनने के बाद एक नई चीज करते हुए दिखाई देंगे।जी हां अमिताभ सिंगिग के बाद रैप करते हुए दिखाई देंगे। बिग बी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाना गाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 102 नॉट आउट से जुड़ा हुआ है।
अमितभ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुबह 3.30 बजे…रिकॉर्डिंग स्टूडियो में। रैप करने की कोशिश कर रहा हूं 102 नॉट आउट के नए गाने के लिए’। इस वीडियो में वह अपनी बेहतरीन आवाज में गानों की लाइन को गा रहे हैं। उनकी एनर्जी देखने लायक है। इस गाने को सुन उनकी फिल्म शमिताभ के गाने पिडली की याद आती है। उस गाने को भी अमिताभ ने कुछ इसी अंदाज में गाया था।




