संकट के समय भी इतने शांत थे पीएम मोदी, बेयर ग्रिल्स ने किया खुलासा

डिस्कवरी चैनल का फेमस शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ के होस्ट बियर ग्रिल्स पीएम मोदी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हैं। ग्रिल्स ने कहा है कि पीएम मोदी की शख्सियत ऐसी हैं कि वह संकट के वक्त भी अपने आप को शांत रखते हैं। जी हां, हाल ही में गिल्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में ग्रिल्स ने पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहें। पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए ग्रिल्स बताते हैं कि मोदी में लीडरशिप क्वालिटी कूट-कूट कर भरी है, वह हर वक्त अपने आसपास के लोगों का हौसला अफजाई करते रहते हैं।ग्रिल्स बताते हैं कि सफर के दौरान कई तरह की चीजों से सामना हुआ, लेकिन इस पूरे सफर में पीएम मोदी अपने आपको शांत रखे हुए थे। पीएम मोदी का यह अंदाज देखकर ग्रिल्स काफी हैरान हो गए कि इतने अलग और हैरान कर देने वाली चीजों को देखने के बाद भी मोदी परेशान नहीं दिखें बल्कि वह अजीबोगरीब चीजों को देखने के बाद काफी उत्साहित होते थे और उसके बारे में जाने के इच्छुक भी रहते थे। जैसा कि आपको पता है पीएम मोदी से कुछ समय पहले बियर ग्रिल्स के साथ एक एडवेंचर ट्रिप पर थे। बता दें कि पीएम मोदी से पहले बियर ग्रिल्स के शो का हिस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां भी बन चुकी हैं। पीएम मोदी शो के जिस एपिसोड का हिस्सा बने, उसकी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई।




