श्रीनगर में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी और नागरिक घायल

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने पुराने श्रीनगर शहर के शाजगरियापोरा में स्थिति एक नाके पर हमला किया और कांस्टेबल फारुख अहमद तथा एक नागरिक को घायल कर दिया।
पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश जारी है।




