विधायकों की बगावत के बाद खतरे में उद्धव सरकार! एक्शन में BJP

महाराष्ट्र में विधायकों की बड़ी बगावत और राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे के सूरत पहुंचने के बाद उद्धव सरकार खतरा मंडरा रहा है. इस बीच, बीजेपी पूरे मामले को लेकर एक्शन में आ गई है. बीजेपी अध्य़क्ष जेपी नड्डा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, देवेन्द्र फडणवीस भी महाराष्ट्र से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरों के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के 25 विधायकों के साथ सूरत जाने से राज्य सरकार पर खतरे का बादल मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अब शिवसेना के बड़े नेताओं के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. सूरत में मिलने के लिए तैयार हैं.

Related Articles

Back to top button