विधानसभा पहुंचे येदियुरप्पा, कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

नई दिल्ली। कर्नाटक के चौथी बार सीएम बने येदुरप्पा को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। कर्नाटक में आज येदियुरप्पा सरकार की किस्मत का फैसला होना है।
– मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुपरप्‍पा आज फ्लोर टेस्‍ट से पहले मंदिर पहुंचे।
– बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में शुरू हो गई है। विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, ईश्वर खंद्रे और अन्य कांग्रेस विधायक बैठक में मौजूद हैं।
स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा बचे हुए 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद येदुरप्पा की राह आसान हो गई है। वहीं स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर चुके बागी विधायक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि कर्नाटक के सियासी ड्रामे में उनका भरपूर इस्तेमाल हुआ और वे स्पीकर की बुनी हुई स्क्रिप्ट के शिकार हो गए। बागियों ने अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए विकल्प खोजने भी शुरू कर दिए हैं।

बता दे, रविवार को स्पीकर रमेश कुमार ने सभी 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया। स्पीकर रमेश कुमार ने 25 जुलाई को 3 बागी विधायकों आर शंकर (केपीजेपी विधायक जिसने कांग्रेस के साथ विलय किया था) और रमेश जर्किहोली (कांग्रेस), महेश कुमठल्ली (कांग्रेस) को अयोग्य ठहराया था।

Related Articles

Back to top button