यशराज फिल्म के 50 वर्ष पूरे हुए, सामने आया कंपनी का नया लोगो

मुंबई। यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो गए और इस मौके पर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सभी को बराबर का मौका देने के लिए फिल्म जगत को धन्यवाद दिया। यशराज फिल्म स्टूडियो की स्थापना उनके पिता दिवंगत यश चोपड़ा ने 1970 में की थी।
यशराज फिल्म्स के इन पांच दशक के सफर को रेखांकित करने के लिए आदित्य ने एक विशेष नोट लिखा और कहा कि स्टूडियो के आज भी प्रासंगिक होने की वजह इस सफर में साथ रहे अभिनेता, निर्देशक, कोरियोग्राफर, क्रू के हर सदस्य और दर्शक हैं। यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म 1973 में आयी राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी अभिनीत दाग: द पोयम ऑफ लव थी। यह एक निर्माता के रूप में यश चोपड़ा की पहली फिल्म थी। फिल्मकार ने वाईआरएफ को अपनी महान विरासत का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए फिल्म जगत को धन्यवाद दिया।




