मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार को घेरा है। गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि मोदी और उनके आर्थिक सलाहकारों की ड्रीम टीम ने सचमुच देश की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है। पहले देश की जीडीपी 7.5 फीसदी पर थी और मुद्रास्फीति 3.5 पर थी। अब जीडीपी 3.5 फीसदी पर है और मुद्रास्फीति 7.5 फीसदी पर है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पास कोई भी आईडिया नहीं है कि 2020 के बजट में क्या करें।




