मैं अपना स्वर्ण पदक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं: बजरंग पुनिया
जकार्ता। अठारहवें एशियाई खेलों में 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में पीला तमगा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले बजरंग पूनिया ने अपना पदक दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था।
उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिये सबसे बड़ा पदक है। यहां जीतने पर आप तोक्यो ओलंपिक के दावेदार बन जाते हैं। मेरी नजरें ओलंपिक पर है और मैं उसी की तैयारी कर रहा हूं। मैं विश्व चैम्पियनशिप में भी इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एशियाड में भारत ने कुश्ती में ज्यादा स्वर्ण नहीं जीते हैं। यह मेरे लिये बड़ी उपलब्धि है। योगेश्वर और राजिंदर सिंह के बाद एक साल में दो स्वर्ण (राष्ट्रमंडल और एशियाड) जीतने वाला मैं तीसरा पहलवान हूं और मुझे इस पर गर्व है।’’