भारत के प्रयासों को मिली सफलता, ईरान ने 9 भारतीयों को किया रिहा

नई दिल्ली। ईरान ( Iran ) ने गुरुवार को 9 भारतीयों (nine Indians ) को रिहा कर दिया है। अभी भी उनके पास 21 भारतीय हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह’ (MT Riah ) के 3 और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो’ (Stena Impero ) पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं।

अापको बताते जाए कि ईरान ने गत दिनों होर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो’ का अपहरण कर लिया था। इसके अलावा ‘ग्रेस-1’ नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं। जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस-1’ को जब्त किया था। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात भी की थी।

Related Articles

Back to top button