बिहार, असम में बाढ जैसे हालात, 15 लोगों की मौत, 42 लाख लोग प्रभावित

नई दिल्ली। भारी बारिश के बाद बिहार, असम में नदियां उफान पर हैं। बिहार प्रदेश के 11 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिनमें से 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इससे बिहार में चार लोगों की मौत हो गई है। इन इलाकों में पानी भरने से अब लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी है। सीमा पार नेपाल में भी भारी बारिश के चलते राज्य पर दोहरी मार पडी है।

बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी और शिवहर, सुपौल, मुजफ्फरपुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अररिया में दो, शिवहर और किशनगंज जिले में एक-एक लोग की मौत हुई है। सीतामढ़ी जिले में 11 लाख, जबकि अररिया में 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 12 टीमों को बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button